
राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) भयंकर रूप लेता जा रहा है। रोजाना 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार के पार पहुंच गया है, वहीं कुल 1,327 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली (Delhi) में आज सभी दलों की बैठक बुलाई थी। बैठक में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता उपस्थित रहे। सर्वदलीय बैठक में फैसला किया गया कि दिल्ली में कोरोना के टेस्ट अब आधी कीमत पर होंगे। इसके साथ ही गृहमंत्री ने निर्देश दिया कि आगामी 20 जून से दिल्ली में प्रतिदिन 18 हजार टेस्ट (18 thousand tests per day) किए जाएं।