तिहाड़ जेल में मचा हड़कंप

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में पिछले 8 दिनों में 5 कैदियों की मौत हो गई है। जिस वजह से जेल में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि जेल प्रशासन इन्हें नेचुरल डेथ (Natural Death) कहा है। इसके साथ इन सभी मामलों की सेक्शन 176 सीआरपीसी के तहत मजिस्ट्रेट जाँच की जा रही है।

जेल सूत्रों के मुताबिक, कल को भी विक्रम उर्फ विक्की (Vicky) नाम के विचाराधीन कैदी की मौत हुई थी। वह जेल नंबर तीन में बंद था। इसको लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि विक्‍की की खराब सेहत के चलते मौत हुई है। विक्रम लूट, झपटमारी जैसे मामलों में जेल में बंद था। वहीं, जेल प्रशासन को वह 24 दिसंबर को सुबह के समय अपने सेल में अचेत अवस्था में मिला था। इसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।