‘तांडव’ वेब श्रृंखला को लेकर मचा है बवाल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब श्रृंखला ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर बवाल मच गया है। बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने सैफ अली खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो एक बार फिर से उस वेब श्रृंखला का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा अभिनेता जीशान अयूब (Zeeshan Ayub) के एक वीडियो को साझा किया जा रहा है, जहां पर वे भगवान शिव बनकर कुछ अभिनय कर रहे हैं। इस वीडियो में जीशान कैंपस के छात्रों की आजादी की बात कर रहे हैं। इस पर बीजेपी विधायक राम कदम ने अभिनेता जीशान अयूब से माफी मांगने कि मांग की है। उन्होंने कहा क‍ि निर्देशक अली अब्बास ज़फर को तांडव श्रृंखला से भगवान श‍िव का मजाक बनाने वाले हिस्से को हटाना होगा। विधायक ने कहा कि जब तक श्रृंखला में जरूरी बदलाव नहीं क‍िए जाते, तब तक तांडव का बह‍िष्कार क‍िया जाएगा। अभिनेता सैफ अली खान इस वक्त अपनी अन्य परियोजना के शूट के सिलसिले में मुंबई से बाहर हैं। इसी बीच तांडव को लेकर हुए हंगामे के कारण सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है।