
देश में कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) जारी है। भारत में कोरोना के मामलों में कमी बेशक देखने को मिल रही है, लेकिन वहीं मौतों का आंकड़ा काफी डराने वाला सामने आया है। जहां रविवार को कोरोना वायरस के लगभग 2.09 लाख केस सामने आए, वहीं, इस दौरान 950 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले केरल में मिले। केरल में पिछले 24 घंटे में लगभग 51,570 नए लोग संक्रमित हुए हैं और 100 से ज्यादा मरीजों की मौत भी हुई हैं। कोरोना के मामले भले ही लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन चिंता का विषय ये है कि तीसरे दिन भी मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। देश में रविवार को लगभग 893, शनिवार को करीब 871 मरीजों ने दम तोड़ा था। इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे ओर शनिवार को कोरोना के 2,35,532 केस दर्ज किए गए थे।
अगर सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें तो भारत में केरल के बाद कर्नाटक में 28,264 केस, महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238, आंध्र प्रदेश में 10,310 केस सामने आए हैं। अकेले केरल में 24.57% केस मिले हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 72.89 करोड़ कोविड-19 नमूनों की जाँच की गई है, जिनमें से 13,31,198 नमूनों की जाँच कल ही की गई है। देश में अब तक 1,66,03,96,227 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना (Wash Hands) जरुरी है। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।