![6](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/05/6-24-696x497.jpg)
अमेरिका (America) की विमान निर्माता कंपनी ‘बोइंग’ ने दो बड़े हादसों के बाद से, पूरी दुनिया में उड़ान से बाहर चल रहे, अपने ‘737 मैक्स’ विमान का उत्पादन फिर से शुरू करने की बात कही है। कंपनी ने कहा कि 737 मैक्स (737 Max) को दोबारा सुरक्षित तरीके से उड़ान में लाने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई अहम कदम उठाए गए हैं।