महाराष्ट्र में ‘पुष्पा’ फिल्म जैसी हुई चोरी

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले (Sangli District) में ‘पुष्पा’ (Pushpa) फिल्म जैसी चोरी की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को एक ऐसा ट्रक मिला है जिसमें चोरी-छिपे 2 करोड़ 45 लाख रुपये का लालचंदन ले जाया जा रहा था। सांगली पुलिस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन कर इस ट्रक को पकड़ा है। वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यासीन इनायथुल्ला (Yasin Inayathulla) नाम का आरोपी कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जा रहा था। पुलिस को पहले ही सूचना मिल गई थी कि ट्रक में लालचंदन लाया जा रहा है। ऐसे में जैसी ही आरोपी सांगली पहुँचा, उसे मेराज नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। कहा जा रहा है कि आरोपी हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा फिल्म से प्रेरित था। उसने अपने ट्रक में लाल चंदन तो रखा ही था, लेकिन इसके अलावा कई फल के डिब्बे भी ऊपर रख दिए थे। इतना ही नहीं ट्रक के ऊपर एक कोरोना आवश्यक उत्पादों का स्टिकर भी लगा दिया गया। ऐसे में आंखों को धोखा देने की पूरी तैयारी थी। लेकिन पुलिस को क्योंकि पहले ही इनपुट मिल गया था, ऐसे में नाकाबंदी की गई और फिर इस ट्रक को जब्त कर लिया गया। अभी के लिए इस पूरे मामले में पुलिस इस बात की जाँच कर रही है।