
सिनेमा (Cinema) देखने वालोे के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना के कारण प्रभावित (Affected due to corona) चल रहा सिनेमाघरों का व्यापार अब फिर पटरी पर लौटेगा। आज से देश भर में पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघरों के संचालन को मंजूरी मिली है। बीते साल कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। गृहमंत्रालय की मंजूरी के बाद कल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। सिनेमाघरों को इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) का पूरी सख्ती से पालन करना होगा। एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य है। दो शो के बीच कुछ गैप रहेगा, जिससे आने और जाने वालों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो सके। केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने कहा कि दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा। ताकि अचानक से भीड़ एकत्र न हो। सेनेटाइजेशन, कोविड प्रोटोकॉल की पूरी सावधानी बरतनी होगी। सिनेमा देखने वाले लोग वहां के स्टाल्स से खाद्य पदार्थ खरीदकर थियेटर में ले जा सकते हैं।