
वैश्विक महामारी कोरोना (Global Epidemic Corona) की वजह से देशभर में सभी सिनेमाघर (Movie Theater) पिछले चार महीने से ज्यादा वक्त से बंद पड़े हैं। इस वजह से कोई फिल्म बड़े पर्दे पर प्रदर्शित नहीं हुई है। सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से फिल्म मेकर्स अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित कर रहे हैं। इससे सिनेमाघर मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है। इसकी वजह से उन्होंने फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज होने का विरोध भी किया था। हालांकि वैश्विक महामारी की वजह से किसी के पास कोई हल नहीं है, ऐसे में सिनेमाघर मालिक भी शांत हो गए। अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से सिफारिश की है कि है कि अगस्त से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाए।