दिल्ली एनसीआर का मौसम हुआ सुहावना

शनिवार की सुबह जब लोग जागे तो बारिश हो रही थी। इससे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत आसपास के इलाकों का मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से निजात मिली है, पारा में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं नोएडा (Noida) के कई इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल है। इसके लोग पानी सप्लाई की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। तेज हवा के कारण कई जगहों पर बिजली विभाग के तार टूट गए हैं और तकनीती खराबी आ गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक-दो दिन दिल्ली-एनसीआर में  इस तरह का मौसम बना रहेगा। इसके लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और पारा में गिरावट दर्ज की जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण इसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत कई अन्य जिलों में देखा जा रहा है।