
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिसवां में मानपुर थानाक्षेत्र (Manpur Police Station) के लक्ष्मणपुर गांव में एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा जिस वक्त हुआ उस वक्त इस मकान में लोग सोए हुए थे। इसमें 50 वर्षीय लल्ली देवी पत्नी लल्लू राम, 10 वर्षीय शैलेंद्र पुत्र हरिश्चंद्र, 8 वर्षीय शिवा पुत्र हरि कुमार और 2 माह की बच्ची महक पुत्री नीरज की मौत हो गई। शवों को पोस्मार्टम हाउस जा गया। वहीं दीवार गिरने से दो लोग घायल हो गए। घायलों हुई 12 वर्षीय शिवानी और 21 वर्षीय सुमन देवी पत्नी नीरज को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे है।