
अमेरिका के राष्ट्रपति (President of America) ‘डॉनल्ड ट्रंप’ (Donald Trump) शीघ्र ही भारत यात्रा पर आने वाले हैं। जाने-माने उद्योगपति ट्रंप की गिनती सिर्फ दुनिया के ताकतवर नेताओं में ही नहीं होती, बल्कि इससे अलग वे कुछ और भी कमाल कर चुके हैं। दरअसल, ट्रंप हॉलीवुड़ फिल्मों (Hollywood Films) और टीवी धारावाहिकों (TV Serials) में अपना छोटा-सा ही, मगर अच्छा योगदान दे चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि किन-किन फिल्मों और धारावाहिकों में उन्होंने काम किया है। सबसे पहले वे 1994 में आई ‘दी लिटिल रास्कल्स’ (The Little Rascals) नामक हास्य फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। 1996 में आई फिल्म ‘दि एसोसिएट’ (The Associate) में भी उन्होंने काम किया। इसके साथ ही ट्रंप 1997 में ‘सडनली सुसेन’ (Suddenly Susan) नामक टीवी कार्यक्रम का हिस्सा बने और 1998 में ‘स्पिन सिटी’ (Spin City) और ‘सेक्स एंड दि सिटी’ (Sex and the City) फिल्मों में काम किया । वे 2001 में ‘जूलैंडर’ (Zoo Lander) तथा 2002 में ‘टू वीक नोटिस’ (Two Week Notice) फिल्मों में एक कारोबारी की भूमिका में दिखाई दिए थे।