
हाल ही में दिल्ली (Delhi) में श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। इस मामले में आफताब (Aftab) नाम के लड़के ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या की और फिर उसके 35 टुकड़े कर दिए। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। चर्चा है कि इस घटना पर फिल्म भी बन सकती है। लेकिन इसी बीच अदिवि शेष की अपकमिंग फिल्म ‘हिट: द सेकंड केस’ का ट्रेलर प्रदर्शित हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस फिल्म के ट्रेलर में इत्तेफाक से श्रद्धा मर्डर मामले से मिलती-जुलती कहानी दिखाई गई है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर ट्रेलर की जमकर चर्चा हो रही है।
ट्रेलर की बात करें तो अदिवि शेष फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में हैं और फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। 2 मिनट 29 सेकंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि अदिवि शेष के सामने एक भयानक मामला सामने आता है, जिसमें लड़की का पहले रेप किया जाता है और फिर उसकी हत्या कर दी जाती है। इस हत्याकांड की वजह से पूरे शहर में हंगामा हो जाता है। दूसरी ओर अदिवि शेष इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगा हुआ है और इस बीच उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।