पेश हुआ ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज

साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का टीजर रिलीज हो गया है। सनी देओल और अमीषा पटेल (Sunny Deol and Ameesha Patel) स्टारर इस फिल्म का टीजर काफी दमदार है। टीजर देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है और वे इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के पहले भाग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी को काफी पसंद किया गया था।

आपको बता दें कि ‘गदर 2’ के टीजर की शुरुआत एक महिला के डायलॉग से होती है, महिला कहती है ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा।’ इसके बाद लोगों की भीड़ भागती हुई नज़र आ रही है। लोग आपस में लड़ते नज़र आ रहे हैं। दौड़ती भीड़ में ट्रक से एक शख्स उतरता दिख रहा है, जो सनी देओल यानी तारा सिंह है। सनी ब्लैक पठान सूट और पगड़ी में नजर आते हैं, साथ ही एक बड़ा चक्का फेकते हैं। सनी की धांसू एंट्री देख लोगों की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है।