
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Atmanirbhar Bharat) और ‘वोकल फॉर लोकल’ (Vocal for Local) संदेशों को अब घर-घर पहुँचाने का बीड़ा एक भारतीय ऐप ‘मित्रों टीवी’ ने उठाया हैI हाल ही में भारत-चीन (India China) सीमा विवाद के कारण केंद्र सरकार ने 43 चीनी ऐपों पर रोक लगाई थी। इस निर्णय के बाद शॉर्ट वीडियो ऐप ‘मित्रों टीवी’ ने एक आत्मनिर्भर गान प्रदर्शित किया है। इस आत्मनिर्भर गान को पेश करते हुए कंपनी के सीईओ शिवाक अग्रवाल कहते हैं, ‘हम भारत सरकार के द्वारा 43 चीनी ऐपों को बंद करने के निर्णय का स्वागत करते हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मित्रों टीवी ने आत्मनिर्भर ऐप पेश किया था, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के उल्लेखनीय भारतीय ऐपों को एक साथ एक मंच पर लाया गया है। सिर्फ दो सप्ताह में ही इस ऐप को हजारों लोगों ने डाउनलोड किया। इस ऐप में एक ही जगह 256 से ज्यादा भारतीय ऐप उपलब्ध हैं। मित्रों टीवी का आत्मनिर्भर गान आप यहाँ पर देख सकते हैं।