महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल ‘सड़क-2’

21 साल बाद महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) एक बार फिर अपनी फिल्म ‘सड़क’ के सीक्वल ‘सड़क 2’ के साथ परदे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी होंगे। जब फिल्म का पोस्टर प्रदर्शित किया गया, तो उसे देखकर कई लोगों ने विरोध किया। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोग नेपोटिज्म को लेकर भड़के हुऐ हैं। कई लोगों का कहना है कि इस फिल्म में स्टार किड हैं, जिसका वो विरोध करेंगे। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि सड़क-2 सबसे नापसंद फिल्म बन जाए।