
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव जिले (Unnao district) में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। उन्नाव जिले में कल देर रात तेज बारिश और हवाओं के चलते असोहा थाना क्षेत्र (Asoha Police Station Area) के कैथा गांव में दीवार गिर गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई और एक के घायल होने की सूचना है। इस हादसे से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, असोहा थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी ज्ञानप्रकाश का परिवार घर के एक कमरे में सो रहा था और गुरुवार से ही तेज बारिश हो रही थी। रात को सोते समय कमरे की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके चलते ज्ञानप्रकाश के तीन बच्चे अंकुर (13), बेटी उन्नति (6), अंकुश (4) और उनकी पत्नी दब गई, जब तक मलबे को हटाया जाता, तब तक ज्ञानप्रकाश के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। पत्नी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।