दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की घर की छत गिरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सिविल लाईंस (Civil Lines) स्थित उनके घर की छत का एक हिस्सा भारी बारिश की वजह से गिर गया। राहत की बात यह है कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं लगी है। जैसे ही छत की मरम्मत शुरू हुई उसके साथ ही बाथरूम की छत भी गिर पड़ी। इस घटना के बाद अब 80 साल पुरानी इस बिल्डिंग की जांच शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जो छत गिरी है वहां अरविंद केजरीवाल का पर्सनल चैंबर था। सीएम चैंबर वॉर रूम जैसा था, जहां पर अहम बैठकें होती थीं। यह सौभाग्य की बात है कि घटना के दौरान चैंबर में कोई भी मौजूद नहीं था, जहां अक्सर कुछ ना कुछ होता ही रहता है। अब उनके घर के ही एक हिस्से को सीएम चैंबर में बदल दिया गया है।