सालभर की मेहनत का मिला नतीजा, घर वापसी कर रहे है किसान

सालभर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। जिसके बाद किसानों ने सिंघु सीमा (Singhu border), गाजीपुर सीमा (Ghazipur border) और टिकरी सीमा (Tikri Border) क्षेत्र को खाली कर रहे हैं। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का एक बड़ा समूह कल सुबह 8 बजे क्षेत्र खाली कर देगा. आज की बैठक में, हम बात करेंगे, प्रार्थना करेंगे और उन लोगों से मिलेंगे जिन्होंने हमारी मदद की. लोगों ने खाली करना भी शुरू कर दिया है, इसमें 4-5 दिन लगेंगे। 15 दिसंबर को निकलूंगा।

आपको बता दें, पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का धरना प्रदर्शन (Farmers Protest) आज समाप्त हो रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज के दिन को ‘विजय दिवस’ (Farmers Vijay Diwas celebration) के रूप में मनाने का आह्वान किया है, जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी किसान अपने घरों को लौटने लगे हैं।