बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे T20 सीरीज के बाकी तीन मैच

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच जारी पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के बाकी के तीन मुकाबले दर्शकों के बगैर ही खेले जाएंगे (To be played without an audience)। इस श्रृंखला के सारे मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ही खेला जाना है। इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे।

गुजरात क्रिकेट संघ ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है। जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है कि अंतिम तीन के होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बकौल नथवानी बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है।