आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में होंगे

आईपीएल 2021 (Ipl 2021) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक आईपीएल (IPL) के बचे मैच यूएई में आयोजित कराए जाएंगे (To be held in the UAE)। आईपीएल के बचे मैचों का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है और इस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईपीएल के बचे मैचों के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी भी उपलब्ध रहेंगे, सभी इंग्लिश खिलाड़ी (English player) भारत के खिलाड़ियों के साथ एक ही चार्टेड प्लेन में यूएई तक का सफर करेंगे। यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को 3 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। यह नियम कैरेबियन खिलाड़ियों पर भी लागू होगा। इस बार आईपीएल में 10 डबल हैडर मैच रखे जाएंगे, जिससे टूर्नामेंट का समापन जल्द से जल्द किया जा सके।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। दरअसल खिलाड़ियोें में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए जिसके बाद बीसीसीआई को यह फैसला करना पड़ा।