
अपराधियों को कोड़े मारने की सजा सदियों से चली आ रही है। आज के युग में भी ऐसे कई देश हैं, जहाँ यह प्रथा चलती आ रही है। ऐसा ही एक देश है सऊदी अरब (Saudi Arab)। हालांकि, बदलते हालातों के बीच, यहाँ की सुप्रीम कोर्ट ने भी यह घोषणा कर दी है कि अब अपराधियों को कोड़े मारने की सजा नही दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि देश में जारी सुधारों के तहत यह फैसला लिया गया है। पहले यहाँ की अदालतें व्यभिचार और हत्या जैसे मामलों में कैद के साथ-साथ कोड़े मारने की सजा भी सुनाती थीं। कभी-कभी तो हज़ार-हज़ार कोड़े मारने की सजा दी जाती थी। लंबे समय से कई संगठन इस सजा को खत्म करने का विरोध कर रहे थे। अब भले ही यहाँ कोड़े मारने की सजा समाप्त हो गई है, मगर सजा-ए-मौत समेत अन्य कानूनों में अभी कोई मोहलत नहीं मिली है।