
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वे कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से किए गए लॉकडाउन को बढाने को लेकर नया ऐलान करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक हुई थी। इसमें लगभग सभी राज्यों ने लॉकडाउन को बढाने पर सहमति दी थी। बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि हमें आम जन का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के साथ देश की समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस बैठक के बाद से यह संकेत आ रहे थे कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।