आरोपी के पिता को थाने में पुलिस ने पिलाई चाय और पीड़ीत लड़की के पिता को थाने के बाहर किया खड़ा

एसडीआरएफ टीम (SDRF) ने चिल्ला नहर के पास एक महिला का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया है। आपको बता दे कि अंकिता 18 सितंबर से लापता थी जिसका शव कल ही मिला हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश में युवती की हत्या के आरोप में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार युवती बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी करती थी। पुलिस ने बताया कि युवती बीते एक सप्ताह से लापता थी। पुलिस के अनुसार मुख्य गिरफ्तार आरोपी हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्या का बेटा है। खबर के अनुसार आरोपी पुलकित आर्या ने पीड़ीत अंकिता भंडारी को वेश्यावृति मे धकेलने के लिए अमादा कर रहा था जिसका विरोध करने पर पीड़ीत अंकिता भंडारी को आरोपी पुलकित आर्या और उसके साथीयों ने मिलकर उसे चिल्ला नहर में फेंक दिया।

अब खबर आ रही हैं थाना लक्षमण झूला से जहां बीजेपी के पूर्व नेता को थाने में चाय पानी के लिए पुछा जा रहा है तो वही पीड़ीता के पिता को थाने के बाहर बे-सहारा और लाचार खड़े हुए देखा जा सकता हैं। जो सरकार के पुलिस प्रशासन से मदद कि गुहार लगा रही हैं। लोगो का कहना हैं की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए लोगो को जन सर्मथन के लिए आना होगा नही तो नेता इसे आत्महत्या का रूप दे सकती हैं। लोगो का यह भी कहना हैं कि गरीब हमेशा पिसता हैं। नेता को हमेशा सम्मान मिलता हैं चाहे वो कोई अपराधी ही क्यो ना हो।

बीजेपी नेता विनोद आर्या से पुछे जाने पर उन्होंने अपने बेटे के सफाई में कहां की मेरे बेटे ने कोई अपराध नही किया हैं। अब सवाल यह भी खड़ा होता हैं की पुलकित आर्या अगर बेकसुर हैं तो वह थाने क्यो नही आए।

आज का सवाल:-

क्या अंकिता भंडारी को इंसाफ मिलेगा?

इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं ) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
9811378993.