विधायकों के ‘कांग्रेस छोड़ो, BJP को जोड़ो’ अभियान पर पार्टी बोली- सफर में धूप तो होगी

गोवा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आठ विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खेमे में अपने गुट का विलय कर लिया। अब कांग्रेस के पास यहां सिर्फ तीन विधायक ही शेष बचे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने निदा फाजली की एक कविता का सहारा लेते हुए इसे बीजेपी का ‘ऑपरेशन कीचड़’ करार दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी इसको लेकर तंज कसा है।

पवन खेड़ा ट्विटर पर लिखते हैं, ”सुना है भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में ऑपरेशन कीचड़ आयोजित किया है। इसी ट्वीट में खेड़ा निदा फाजली की एक कविता शेयर करते हैं। सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो। कांग्रेस नेता आगे कहते हैं, ”जो भारत जोड़ने के इस कठिन सफ़र में साथ नहीं दे पा रहे, वो भाजपा की धमकियों से डरकर तोड़ने वालों के पास जाएं तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है।

कांग्रेस छोड़ने पर माइकल लोबो ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथों को मजबूत करने के लिए हमने भाजपा जॉइन किया है। उन्होंने ‘कांग्रेस छोड़ो और बीजेपी को जोड़ो’ का भी नारा दिया है।