![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/10/1-9-696x497.jpg)
गुजरात (Gujarat) टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड (Tea Processors and Packers Limited) के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का रविवार शाम को निधन हो गया। उनकी उम्र 49 वर्षीय थी। उनका निधन अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में हुआ है। गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड अपने प्रतिष्ठित चाय ब्रांड – वाघ बकरी चाय के लिए सबसे लोकप्रिय है।
पराग देसाई 15 अक्टूबर को उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए जब वह अपने आवास के पास इस्कॉन अंबली रोड के पास सुबह की सैर के लिए निकले थे। कहा जा रहा है कि कुछ अवारा कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया था, जिस वजह से वो गिर गए और उनके सिर पर चोट लग गई, जिससे उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है। फिर उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें हेबतपुर रोड पर एक अन्य निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, उनकी तुरंत सर्जरी की गई जिसके बाद उन्हें सात दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था, परंतु कई स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण रविवार शाम को उनकी मौत हो गई।