बॉर्डर पर फिर दिखी ट्रैक्टरों की हलचल

कृषि कानूनों (agricultural laws) के खिलाफ किसान आंदोलन (peasant movement) को 7 महीने पूरे हो चुके हैं। इसी अवसर पर किसान ‘खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ’ दिवस मना रहे हैं। किसान आज सभी राज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी में संख्या किसान मौजूद है। एक बार फिर किसान ट्रैक्टर इधर से उधर कर रहे हैं।

हालांकि किसानों ने ये साफ कर दिया है कि किसान दिल्ली की ओर कूच नहीं करेंगे। किसान नेता युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में 4 से 5 लोग दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने जाएंगे। दिल्ली के उप राज्यपाल की ओर से किसानों को समय दे दिया गया है। वहीं किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने और 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई आपातकाल की बरसी पर किसानों ने राज्यपालों को ज्ञापन सौपने का कार्यक्रम बनाया है।