फिर रद्द हो सकता है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (10 सितंबर) को मुकाबला होना है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले दो सितंबर को ग्रुप राउंड में बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया था। भारतीय टीम को बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो पाई थी। अब प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें रविवार को पूरा मैच देखने को मिले। हालांकि, उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच श्रीलंका (Sri Lanka) की राजधानी कोलंबो (capital colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेला जाना है। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यहां तक कि उससे मैचों की मेजबानी वापस लेने की भी बात हो रही थी। माना जा रहा था कि मैचों को हंबनटोटा या दांबुला में शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब एशिया कप के बाकी सभी मैच यही खेले जाएंगे।