देश में कोरोना का विकराल रूप

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) अब विकराल रूप लेता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 6,566 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 194 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,58,333 और मरने वालों की संख्या 4,531 हो गई है। मृतकों की संख्या में यह, एक दिन के हिसाब से, दूसरा सबसे बड़ा उछाल है। देश में अब तक 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं और 86,110 मामले सक्रिय हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 57 हजार के करीब है। वहीं, 24 घंटों में 105 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1,897 हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।