
दिल्ली सरकार 1 जनवरी से अपने अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों (Hospitals, Health Centers) और मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinics) में 450 प्रकार के चिकित्सा परीक्षण निःशुल्क प्रदान करेगी। मंगलवार (13 दिसंबर 2022) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केजरीवाल ने कहा है कि इस कदम से शहर में स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को काफी मदद मिलेगी। जो लोग निजी स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं, उनके लिए यह कदम काफी कल्याणकारी साबित होगा। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने वाले चिकित्सा परीक्षणों की संख्या 212 है। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में 238 और जांच नि:शुल्क करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।