आज से ही शुरु हुई थी अंतरिक्ष में सैर

अंतरिक्ष में वैसे तो सालों से अंतरिक्ष यात्री (Aeronauts) जाते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि लोग अंतरिक्ष में घूमने भी जाते हैं। जी हाँ, आज ही के दिन यानि 28 अप्रैल, 2001 को अंतरिक्ष में सैर (Walk in Space) की शुरूआत हुई थी। अमेरिका के एक अरबपति इंजीनियर डेनिस टीटो इस अंतरिक्ष की सैर पर जाने वाले पहले पर्यटक बने थे। इसके लिए उन्हें 2000 करोड़ डॉलर की भारी-भरकम राशि देनी पड़ी थी। वे रूसी अंतरिक्ष यान ‘सोयूज टीएम-32’ में बैठकर अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचे और वहां पर 7 दिन तक रूके भी थे।