चीन की सेना (China army) के साथ जारी सीमा विवाद पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने आज राज्यसभा में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से सीमा मुद्दे के हल के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमने राजनयिक एवं कूटनीतिक माध्यम से चीन को बता दिया है कि पहले की स्थिति में एकतरफा बदलाव की कोशिश हम किसी भी हालत में मान्य नहीं करेंगे।
पूर्व रक्षामंत्री और कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी (Former Defense Minister and Congress leader AK Antony) के, चीन द्वारा हमारी सेना को पेट्रोलिंग करने से रोकने के सवाल पर, राजनाथ ने बताया कि ‘झगड़ा ही इसी बात के लिए है। यह पारंपरिक है, भली-भांति परिभाषित है। भारतीय सेना के जवानों को पेट्रोलिंग करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। अगर हमारे जवानों ने बलिदान दिया है तो इसीलिए दिया है। इस पेट्रोलिंग पैटर्न में कोई परिवर्तन नहीं होगा। मैं इस सदन व देश को यह भरोसा देता हूं।