![06](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/04/06-696x464.jpg)
पाकिस्तान (Pakistan) की कराची विश्वविद्यालय (Karachi University Blast) में मंगलवार यानी की कल एक बड़ा धमाका हुआ था। विश्वविद्यालय में खुद को उड़ा लेने वाली महिला के पति ने कहा है कि उसके निस्वार्थ कार्य ने उसे अवाक कर दिया है लेकिन उसने जो किया उस पर उसे गर्व है। आपको बता दे कि कराची विश्वविद्यालय में चीनी भाषा शिक्षण केंद्र कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट (Chinese Language Teaching Center Confucius Institute) के पास मंगलवार को हुए विस्फोट में 3 चीनी नागरिक समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी।
चीनी महिला आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाली बलूच के बारे में बात करते हुए, अफगान पत्रकार ग्वाख ने बताया कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी बीएलए (BLA) कि तरफ से कहा गया है कि 30 वर्षीय महिला दो साल पहले ही समूह में शामिल हुई थी और खुद को उन्होंने स्वेच्छा से फिदायीन हमला के लिए तैयार किया था।
इससे पहले, ग्वाख ने बुर्का पहने एक महिला को सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) मे साझा किया था, जो वैन से सड़क से गुजरते समय खुद को उड़ा दिया। आपको बता दे कि पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने कराची में एक विश्वविद्यालय के परिसर में हुए विस्फोट की निंदा की है। इधर मंगलवार को हुए विस्फोट के बाद बुधवार को कराची यूनिवर्सिटी को बंद रखा गया है।
अफगान पत्रकार बशीर अहमद ग्वाख ने ट्विटर पर लिखा कि महिला आत्मघाती हमलावर शैरी बलूच के पति आवासन बशीर बलूच ने एक अज्ञात स्थान से ट्वीट कर कहा, कि उसने जो किया उस पर उसे गर्व है।