
राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद (Rajsamand) में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब एक रस्म के दौरान नाचते-नाचते दुल्हन के भाई की मौत हो गई। करतवास गांव में रविवार रात भाई-बहन की शादी में बिंदोली निकल रही थी। इस दौरान डांस (wedding dance video) करते हुए बड़े भाई नारायण लाल गुर्जर की आकस्मिक मौत हो गई। ऐसे में परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, मृतक नारायण लाल के छोटे भाई शंभू गुर्जर और उनकी 2 बहन गणेशी की बिंदोली निकाली जा रही थी। बड़ा भाई शादी समारोह में मेवाड़ी पोशाक धोती, कुर्ता पहनकर अपने दोस्तों के साथ बंदोली में जमकर डांस कर रहा था। बिंदोली घर से डीजे के धार्मिक भजनों पर रवाना हुई, जो करतवास गांव के संपूर्ण गली मोहल्ले से होती हुई रात साढ़े 12 बजे अपने घर की ओर रवाना हुई. घर से महज 300 मीटर दूर डीजे पर थिरकते हुए नारायण नीचे गश खाकर गिर पड़ा और वही पर दम तोड़ दिया।