ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya rajesh) साउथ की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। और उन्होंने यह साबित कर दिया हैं हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज Suzhal मे उनका प्रर्दशन कमाल का रहा हैं। अपने कमाल की एक्टिंग के कारण अब वह देश भर में मशहूर हो चुकी हैं। ऐश्वर्या तेलगू और मलयालम फिल्मों के साथ तमिल फिल्मों में काम करती हैं। वह चार SIIMA अवॉर्ड, एक फिल्मफेयर अवॉर्ड और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार जीत चुकी है। ऐश्वर्या ने टेलीविजन प्रेजेंटर के तौर पर करियर शुरू की थी। उनकी पहली मलयालम फिल्म दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) के साथ जोमोंटे सुविशेंगल (2017) थी।
ऐश्वर्या राजेश का जन्म 10 जनवरी 1990 को चेन्नई में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। उनके पिता राजेश एक तेलुगु फिल्म एक्टर थे. जब ऐश्वर्या 8 साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया। उनकी मां नागमणि एक डांसर हैं। उनके दादा अमरनाथ भी एक एक्टर थे। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं, जिनमें से दो बड़े भाइयों की कम उम्र में ही मृत्यु हो गई।
पिता के ना होने के कारण ऐश्वर्या को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उन्होंने अपनी मेहनत से फिल्मों में सफल मुकाम पाया 2015 में उनकी पहली रिलीज़ काका मुत्तई थी। अपने करियर के शुरुआती दौर में वह मां का रोल करने में झिझक रही थी, लेकिन स्क्रिप्ट के कारण उन्होंने इस तरह का रोल किया। एक झुग्गी में रहने वाली और दो बच्चों की मां के रोल में उन्हे काफी सराहा गया था। इस रोल को “दशक के 100 बेस्ट परफॉर्मेंस” में से एक कहा गया था।