मेट्रो में अचानक कैटरीना कैफ के गाने पर डांस करने लगी लड़की, दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स

हर रोज़ मेट्रो में सफर करते हैं तो मेट्रो में रोज़ाना अलग-अलग तरह के लोग दिखते हैं। मेट्रो में कई बार ऐसे नज़ारे देखने को मिल जाते हैं, जिसके बारे आपने कल्पना भी नहीं की होगी।आए दिन मेट्रो में लड़ाई-झगड़े और डांस के कई वायरल आपको देखने को मिलते हैं, लेकिन अब लगता है कि मेट्रो में डांस (Dance in Metro) करने का ट्रेंड सा चल गया है। क्योंकि अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, ये एक लड़की का है, जो अचानक मेट्रो में डांस करना शुरु कर देती है। लड़की ने मेट्रो में इतना जबरदस्त डांस किया, कि मेट्रो में बैठे लोग भी हैरान होकर देखते रह गए।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो की सीट में लोग बैठे हुए हैं। वहीं सामने एक लड़की भी जींस जैकेट पहने नज़र आ रही है। लेकिन अचानक ही लड़की डांस करना शुरु कर देती है। वीडियो के बैकग्राउंड में आप सुन सकते हैं कि कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का पॉप्युलर सॉन्ग ऊंचा लंबा कद…सुनाई दे रहा है। लड़की इी गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। और लोग फुल एन्जॉयमेंट के साथ लड़की का डांस देख रहे हैं।