आज से शुरू हुई थी, पहली ‘भाप चालित’ यात्री रेलगाड़ी

आज ही के दिन, यानि 3 मई, 1830 को भाप इंजन (Steam Engines) से चलने वाली, पहली यात्री रेलगाड़ी (Passenger train) की शुरूआत हुई थी। यह सेवा ब्रिटेन (Britain) ने शुरू की थी। रॉबर्ट स्टीफेन्सन (Robert Stephenson) की कंपनी इविंकटा पावर्स ने कैंट में इस रेलगाड़ी को चलाना शुरू किया था, जिसने कैटेरबरी को व्हिसटेबल से जोड़ दिया।