
3 मई 1913 को, आज ही के दिन, देश की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र (Raja Harishchandra)’ प्रदर्शित हुई थी। यह एक मूक फिल्म (Silent film) थी, जिसके निर्माता और निर्देशक (Producer and Director) दादासाहेब फाल्के (Dadasaheb Phalke) थे। उनका हिंदी सिनेमा में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। 13 अप्रैल 1913 को इस फिल्म का प्रीमियर ओलंपिया थियेटर (Olympia Theater) में किया गया था।