
भारत और न्यूज़ीलैंड (India and New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत ने जीत ली है। भारतीय टीम ने बुधवार (1 फरवरी 2023) को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी टी20 जीत रही।
आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों दर्शकों की मौजूदगी में भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता महिला टीम भी मौजूद थी, साथ ही बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। उनके सामने भारतीय क्रिकेट के नए स्टार और खुद पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि शुभमन गिल की आतिशी पारी (126) की बदौलत 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए, जवाब में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम महज 66 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत का भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया और जमकर मीम्स भी शेयर किए। कोई शुभमन गिल के शतक पर मीम शेयर कर रहा था तो कोई न्यूज़ीलैंड को उस मैच की याद दिला रहा था, जब कीवी गेंदबाजों ने भारतीय टीम के 5 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।