अर्थव्यवस्था में 9 प्रतिशत गिरावट रहने का अनुमान

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में 9 प्रतिशत की गिरावट रहने का अनुमान लगाया है। एडीबी की ओर से मंगलवार को जारी एडीओ-2020 अपडेट में कहा गया है कि भारत में कोविड19 की वजह से आर्थिक गतिविधियां (economic activities) बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसका असर उपभोक्ता (Consumer) पर भी पड़ा है, जिससे चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 9 प्रतिशत की गिरावट आएगी। हालांकि, एडीबी का यह भी अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। एडीबी ने कहा कि आवाजाही तथा कारोबारी गतिविधियां खुलने से अगले वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि की दर 8 प्रतिशत रहेगी।