
विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट इस वर्ष 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। गुरुवार को बसंत पंचमी (Basant Panchami) के शुभ अवसर पर टिहरी में नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित तय की गई। समारोह में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान के साथ कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित की गई। वहीं, 12 अप्रैल को गाडू घड़ा की तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।