
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट कल सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुले। उत्तराखंड में मौजूद, यह 1 हजार साल पुराना मंदिर, हर साल सर्दियों के छह महीने बंद रहता है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट खुलने के बाद, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम से पहली पूजा की गई। इस बार कोरोना से लॉकडाउन के कारण, सिर्फ 15-20 लोग ही मौजूद थे, जबकि पिछले साल कपाट खुलने के दिन 3 हजार लोगों ने दर्शन किए थे। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मंदिर के कपाट खुलने पर मंदिर परिसर पूरी तरह खाली रहा। इस बार हजारों भक्तों के ‘बम-बम भोले’ के जयघोषों की गूंज की कमी खली।