6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट छह मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खोले जाएंगे। प्राचीन परपंरा (ancient tradition) के अनुसार महाशिवरात्रि (mahashivratri) के दिन हर साल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ (Omkareshwar Temple Ukhimath) में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता है। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाथ की 2 मई को पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 3 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 4 मई को को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहाँ 6 मई को सुबह 6.25 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं।