
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई है। इस साल 25 अप्रैल 2023 से बाबा के कपाट भक्तों के लिए खुलने जा रहे हैं। केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालु सुबह 6 बजकर 20 मिनट से दर्शन कर सकेंगे। ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) में सुबह चार बजे से महाभिषेक पूजा शुरू हो गई। सुबह साढ़े आठ बजे केदानाथ की आरती की गई और भोग लगाया गया। फिर इसके बाद सुबह नौ बजे से पंचकेदार गद्दीस्थल स्थित मंदिर शिखर के आचार्य पंचांग गणना के लिए बैठै और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी। केदारनाथ मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ के रावल भीमाशंकर के प्रतिनिधि के रूप में केदारलिंग इस मौके पर मौजूद रहे। ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में दिन भर भजन कीर्तन चलते रहेंगे।