वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए अब देसी ‘जूम’ वर्जन तैयार!

आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) के बाद अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) की सुविधा के लिए एक देसी ऐप विकसित कर लिया गया है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका सर्वर भारत में ही होगा, जिससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान किसी भी प्रकार की डाटा चोरी या निजी जानकारी लीक होने का कोई खतरा नहीं होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय के अधीन काम करने वाले सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ मैट्रिक्स (सी डॉट) ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को विकसित किया है। इसके विकास कार्यक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने इस ऐप का नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि ऐप बिल्कुल तैयार है और जल्द ही इसे मंत्रालय के द्वारा लांच किया जा सकता है। इस ऐप को फिलहाल कोई नाम नहीं दिया गया है और इसके नाम की तलाश भी की जा रही है। हाल ही में आईटी मंत्रालय की तरफ से इस ऐप का ट्रायल भी किया गया था, जो पूरी तरह से सफल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोग्य सेतु की तरह इस ऐप को भी पूरी तरह से घरेलू स्तर पर विकसित किया गया है। एक बार में लगभग 50 लोग इस एप से जुडकर वर्चुअल मीटिंग कर सकते हैं। इसकी क्षमता में विस्तार की पूरी गुंजाइश है। जूम एप की तरह ही वर्चुअल मीटिंग से जुड़ने के लिए पासवर्ड और लिंक का इस्तेमाल किया जाएगा। सी-डॉट की तरफ से विकसित देसी ऐप में वेटिंग रूम की भी सुविधा होगी। इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति वर्चुअल मीटिंग को ज्वाइन करना चाहता है, तो वह वेटिंग रूम में जाकर अपनी मौजूदगी मॉडरेटर को बता सकता है। इस ऐप में वर्चुअल मीटिंग के दौरान स्क्रीन पर ही प्रेजेंटेशन देने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।