देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के करीब

भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) तेजी से फैल रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 63,490 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 944 मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 25,89,682 कोरोना के मामले आ चुके हैं तथा 18,61,258 लोग ठीक भी हो चुके हैं। देश में अभी 6,77,444 मामले सक्रिय हैं तथा 49,980 मरीजों की जान जा चुकी है। मरीजों का रिकवरी रेट 70% चल रहा है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 12,020 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 322 मरीजों की मौत हो गई। वहां अभी तक कुल 5,85,754 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 4,08,286 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,56,790 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 19,749 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।