बिहार के भागलपुर में पुल गिरने का मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा

बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में गंगा नदी पर अगुवानी-सुल्तानगंज पुल गिरने का मामला पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) पहुंच गया है। पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। यह याचिका एडवोकेट मणिभूषण प्रताप सेंगर ने दायर की है। याचिकाकर्ता ने पुल का निर्माण करने वाली एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि पुल को तत्काल बनाने के निर्देश दिए जाएँ।

याचिका में कहा गया है कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिनकी लापरवाही के कारण पुल टूटा है। पुल के गिरने से जनता के पैसे का भारी नुकसान हुआ है। वहीं, आम जनता परेशान रही। याचिका में कहा गया है कि यह पुल 1717 करोड़ की लागत से बन रहा था। पुल का निर्माण कर रही कंपनी ने लापरवाही की है। याचिकाकर्ता ने राज्य सरकार और उसके अधिकारियों पर काम पूरा करने के लिए कंपनी को अधिक समय देने का भी आरोप लगाया, जबकि कंपनी ने काम में देरी की थी।