भारत-पाकिस्तान मैच में अंपायर से हुई सबसे बड़ी गलती

महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) में भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर अपने अभियान की विजयी की शुरुआत की है। लेकिन इस मैच में अंपायर की एक बड़ी गलती भी सामने आई है। जिसका असर मैच के नतीजे पर भी पड़ सकता था।

आपको बता दें कि जब भरतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो सातवां ओवर लेकर आई पाकिस्तान की गेंदबाज निदा डार का ओवर 6 की जगह 7 गेंदें फेंकी, इस ओवर की आखिरी गेंद यानी सातवीं गेंद पर शानदार चौका भी लगाया। सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है। खास बात यह है कि पाकिस्तान के फैंस इसे अंपायर की बड़ी गलती मान रहे हैं।