
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) चौहान बूथ विस्तारक अभियान के दौरान घायल हो गए। उनके पैर में लोहे का सरिया (iron bar) घुस गया। उनके काफिले में मौजूद एंबुलेंस के स्टाफ (ambulance staff) ने उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। उनके बाएं पैर में पट्टी बांधी गई है। इधर, पैर में चोट लगने के बाद उन्हें चलने में काफी दिक्कत हो रही है। इधर, मुख्यमंत्री का उत्तराखंड चुनावी दौरा भी रद्द हो गया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल हो गए। वे बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होने के लिए सीहोर पहुंचे थे। इसी दौरान लोहे की रॉड उनके पैर में लग गई। इस दौरान वे घायल हो गए। चोट लगने के बाद भी वे सीएम ने अपना दौरा पूरा किया। उनके पैर में पट्टी बंधी है और उन्हें चलने में भी काफी तकलीफ हो रही है। रविवार देर शाम हो हुई इस घटना की तस्वीर सोमवार को सुबह वायरल हो रही है।