
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Main accused Ashish Mishra) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने आज आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने उनकी जमानत देने से इनकार दिया है। आपको बता दें, इससे पहले इस मामले में 15 जुलाई को सुनवाई हुई थी, तब अदालत ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। आशीष मिश्रा को फिलहाल जेल में ही रहना होगा।