
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (Chhattisgarh High Court) से राहत मिल गई है। हाई कोर्ट ने संबित पात्रा की गिरफ्तारी पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। आपको बता दें कि पात्रा ने 9 व 10 मई को अपने ट्विटर हैंडल से पूर्व प्रधानमंत्री व गांधी परिवार को लेकर टिप्पणी की थी। जिस पर कांग्रेसियों ने उनके खिलाफ रायपुर और भिलाई के थानों में मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि बाद में पात्रा ने अपना विवादित पोस्ट हटा दिया था।